India vs Pakistan, Asia Cup 2025: भारत के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज श्रीकांत ने सलमान आगा की टीम को औसत से भी नीचे करार दिया और दावा किया कि ये टीम भारत के सामने नहीं टिक पाएगी। पाकिस्तान ने एशिया कप से पहले मैच में ओमान पर 93 रन से जीत दर्ज की थी और श्रीकांत इस टीम की जीत से संतुष्ट नहीं दिखे।

पाकिस्तान की टीम कहीं नहीं ठहरती

श्रीकांत ने ओमान को चाचाओं से भरी टीम बताया और कहा कि पाकिस्तान की असली परीक्षा युवा भारतीय टीम के खिलाफ होगी। उन्होंने भारतीय बैटिंग क्रम की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी तुलना में पाकिस्तान की टीम कहीं भी नहीं ठहरती। भारत ने अपने पिछले 20 टी20आई मैचों में 25 में जीत दर्ज की है जिसमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भी शामिल है।

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पाकिस्तान बल्ले और गेंद दोनों से औसत से नीचे की टीम है। शाहीन अफरीदी भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। हां उन्होंने 34-35 साल से ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों वाली ओमान की टीम को हराया। वह टीम अंकल लोगों से भरी हुई थी इसलिए उन्हें हराना कोई मायने नहीं रखता। ओमान के अंकल के खिलाफ उनकी गेंदबाजी अच्छी दिखी, लेकिन हमें देखना होगा कि भारतीय युवाओं के खिलाफ उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

श्रीकांत पाकिस्तानी कोच माइक हेसन के इस दावे से भी नाखुश दिखे जिसमें कहा गया कि मोहम्मद नवाज़ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। उन्होंने कहा कि हेसन की कोचिंग में टीमें आमतौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पातीं और ओमान के खिलाफ सैम अयूब के आउट होने के लिए भी हेसन को ही जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सैम अयूब आउट हुए मुझे पता था कि यह माइक हेसन का असर था। माइक हेसन ने जरूर ऐसी ही बल्लेबाज़ी करने को कही होगी।