सोशल मीडिया पर केएल राहुल के बैटिंग करते, विकेटकीपिंग करते वीडियो वायरल हो रहे हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट की मानें तो उन्हें अब भी कुछ Niggle है। इस वजह से वह एशिया कप 2023 में कैंडी में होने वाले पहले लेग के मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह टीम इंडिया के साथ श्रीलंका भी नहीं गए हैं। वह इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रहकर रिहैब कर रहे हैं।

इस बीच, मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर यह भी कहा कि वह शायद ही एशिया कप के बाकी मुकाबलों में भी खेल पाएं। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में चौथे नंबर पर कौन बल्लेबाजी के लिए उतरेगा, टीम इंडिया के सामने यह यक्ष प्रश्न रहेगा। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान एक प्रशंसक ने इस बारे में दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला और टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कैच संजय बांगड़ से सवाल भी किया।

राहुल की गैरमौजूदगी में टीम का बेस्ट कॉम्बीनेशन क्या?

सवाल था- केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भारतीय क्रिकेट टीम का बेस्ट कॉम्बीनेशन क्या होगा? इस पर पीयूष चावला ने कहा, ‘देखिए अगर टीम के हित में बात की जाए तो जिस तरह से इशान किशन ने फार्म दिखाया है तो वही एक रिप्लेसमेंट दिखते हैं, लेकिन अगर इशान किशन आते हैं तो फिर हमें ओपनिंग में कहीं ना कहीं कंप्रोमाइज (समझौता) करना पड़ेगा।’

पीयूष चावला ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हम वर्ल्ड कप के इतना नजदीक हैं। तो हम जिस टीम के साथ जाना चाहते हैं तो वही कॉम्बीनेशन रखें और संजू सैमसन को मौका दें। हालांकि, इशान किशन के लिए यह काफी कठिन होगा, क्योंकि वह पिछले एकदिवसीय मुकाबलों में अच्छा करके आ रहे हैं। लेकिन अगर बात मिडिल ऑर्डर में खेलने की करें तो मुझे लगता है कि संजू सैमसन को मौका मिल सकता है।’

इशान किशन बतौर ओपनर ज्यादा बेहतर: संजय बांगड़

संजय बांगड़ ने कहा, ‘इशान किशन देखिए मिडिल ऑर्डर में उन्होंने बल्लेबाजी की है, 30 की औसत है स्ट्राइक रेट 88 का है। मगर मेरे हिसाब से सबसे बेस्ट पोजिशन इशान किशन के लिए टॉप ऑफ द ऑर्डर है। वहां पर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में अगर च्वाइस है तो इशान किशन और शुभमन गिल के बीच में च्वाइस होती। नंबर 5 के ऊपर आपके पास सूर्यकुमार यादव का विकल्प है। छह नंबर पर हार्दिक पांड्या और सात पर रविंद्र जडेजा। तो बहुत फिनिशर्स आपके पास पहले से ही मौजूद हैं।’