एशिया कप 2023 में शनिवार को हुआ भारत-पाकिस्तान मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच के दौरान रह-रहकर हुई बारिश ने इस हाईवोल्टेज मुकाबले का नतीजा नहीं निकलने दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए थे, लेकिन बारिश के कारण दूसरी पारी की एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। मैच को रद्द घोषित कर दिया गया और पाकिस्तान ने सीधे सुपर 4 में जगह बना ली।
कोहली के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
इस मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी शानदार हुई। शाहीन अफरीदी ने एकबार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसी बड़ी मछलियों को फंसाया। विराट कोहली इस मुकाबले में 4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रोहित ने 22 गेंद में 11 रन बनाए। इस मैच में कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ। दरअसल, विराट 2012 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में अपने सबसे कम निजी स्कोर पर आउट हुए। इससे पहले 2012 में कोहली शून्य पर आउट हुए थे।
कोहली ने चौका लगाकर खोला था खाता
विराट कोहली इस मुकाबले में रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने एक बेहतरीन कवर ड्राइव के साथ अपना खाता खोला था। उनके इस शॉट को देखकर लगा था कि हर बार की तरह इस बार भी कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलेगा, लेकिन उन्होंने 6 गेंद खेली थी कि 7वीं गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स में घुस गई। इस तरह कोहली पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में दूसरे सबसे छोटे निजी स्कोर पर आउट हुए।
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े
विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ वैसे रिकॉर्ड बहुत शानदार है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी 5 वनडे पारियों में एक शतक और दो अर्द्धशतक लगाए हैं। उनके पाकिस्तान के खिलाफ ओवरऑल आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलेगा कि उन्होंने 2009 से अब तक (3 सितंबर 2023) 24 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 57.11 की औसत से 1028 रन बनाए हैं। कोहली ने इस दौरान 2 शतक और 7 अर्द्धशतक लगाए हैं। विराट का यह रिकॉर्ड सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट का है, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।