पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ने रविवार को दुबई में एशिया कप मुकाबले में हारने की पूरी कोशिश की। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर मैच पर अपने विचार देते हुए एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की ऋषभ पंत को ड्रॉप करने और बाबर आजम की इफ्तिखाल अहमद को नंबर 4 पर मौका देने के लिए आलोचना की।

अख्तर ने कहा, “दोनों टीमों ने मैच हारने की पूरी कोशिश की और भारत इसमें सफल हो ही गया था, लेकिन हार्दिक पांड्या ने उन्हें जीत दिला दी।”पहली पारी में पाकिस्तान को 147 रनों पर समेटने के बाद भारत ने दो गेंद शेष रहते हुए 148 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए अपने तीन विकेट लिए और 17 गेंदों पर 33 रन बनाए जिसमें आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर एक छक्का शामिल था।

मोहम्मद रिजवान की धीमी पारी की अख्तर ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ओपनर बल्लेबाज के कारण पाकिस्तान ने छोटा टारगेट सेट किया। उन्होंने कहा, “रिजवान ने 42 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। यदि रिजवान रन-ए-बॉल रेट से खेलते हैं, तो क्या होगा? पहले 6 ओवर में 19 डॉट बॉल। अगर आप इतनी सारी डॉट बॉल खेलेंगे तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।”

रिजवान ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों को रन बनाने में काफी परेशानी हुई। भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की और शॉट पिच गेंद का शानदार इस्तेमाल किया। अख्तर ने कहा, “मैंने कई बार यह कहा है कि बाबर आजम को ओपनिंग नहीं करनी चाहिए। उन्हें नीचे आना चाहिए और अंत तक पारी को ले जाना चाहिए।

अख्तर ने दोनों कप्तानों की टीम चयन के लिए भी आलोचना की। भारत ने ऋषभ पंत के बजाय दिनेश कार्तिक को मौका दिया, जबकि पाकिस्तान ने इफ्तिखार अहमद को नंबर 4 पर मौका दिया। अहमद ने 22 गेंदों में 28 रन का योगदान दिया, जबकि कार्तिक को सिर्फ केवल एक गेंद खेलने को मिली। उन्होंने कहा, “दोनों कप्तानों खराब चयन किया। दोनों ने गलत टीम चुनी। उन्होंने ऋषभ पंत को ड्रॉप किया और हमने चौथे नंबर पर इफ्तिखार अहमद को मौका दिया।”