एशिया कप का आगाज बुधवार से हो रहा है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच मुल्तान में मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा, लेकिन हर किसी को 2 सितंबर के दिन होने वाले भारत-पाकिस्तान हाईवोल्टेज मैच का इंतजार है। वैसे तो एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की टक्कर पिछले साल ही हुई थी, लेकिन वह टी20 फॉर्मेट था। वनडे फॉर्मेट में भारत-पाकिस्तान 2018 के बाद पहली बार भिड़ेंगे।
एशिया कप ODI में जब हुई थी आखिरी टक्कर
5 साल पहले जब दोनों के बीच आखिरी मैच हुआ था तो उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंद दिया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 238 रन का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को भारत ने 40वें ही ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने इस मैच में शतक ठोके थे और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 210 रन की पार्टनरशिप हुई थी।
रोहित और धवन ने लगाए थे शतक
दुबई में खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब धज्जियां उड़ाई थीं। रोहित ने 119 गेंद में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 111 रन की नाबाद पारी खेली थी तो वहीं शिखर धवन 100 गेंद में 114 रन की पारी खेलकर आउट हुए थे। धवन ने अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए थे। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी हुई थी। इसी साझेदारी ने मैच भारत को जिताया था।
पाकिस्तानी गेंदबाजों की हुई थी धुनाई
रोहित और शिखर की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी थी। इस जोड़ी ने शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर को जमकर कूटा था। शाहीन के 6 ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 42 रन ठोके थे तो वहीं मोहम्मद आमिर के 5 ओवर में 41 रन ठोक दिए थे। इन दोनों को विकेट भी नसीब नहीं हुआ था। अन्य गेंदबाजों की बात करें तो हसन अली 9 ओवर में 52 रन लुटा बैठे थे। शादाब खान ने भी 8 ओवर में 54 रन खाए थे।