Asia Cup Final, India vs Pakistan: भारतीय टी20 टीम इस वक्त वर्ल्ड चैंपियन है, एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन है और आईसीसी की ताजा टी20 टीम रैंकिंग में भी नंबर 1 पर है। भारत को फाइनल में पाकिस्तान के साथ खेलना है जो टीम इंडिया के मुकाबले में रैंकिंग में काफी नीचे है।
भारत नंबर 1 तो पाकिस्तान की टीम 7वें स्थान पर
आईसीसी की ताजा टी20 टीम रैंकिंग के मुताबिक (27 सितंबर तक) भारत अभी शान के साथ पहले स्थान पर काबिज है। भारत के 63 मैचों में 17,113 प्वाइंट हैं जबकि इस टीम की रेटिंग अभी 272 है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो ये टीम भारत के मुकाबले काफी नीचे है और टॉप 5 से भी बाहर है।
Asia Cup: पाकिस्तान जीतेगा एशिया कप, लेकिन कैसे? अश्विन ने जो बताया सुनकर छूट पड़ेगी हंसी- VIDEO
पाकिस्तान की टीम आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में 7वें स्थान पर है। पाकिस्तान के अभी 64 मैचों में 14,919 अंक हैं जबकि इस टीम की रेटिंग 233 है जो भारत से काफी पीछे है। भारत और पाकिस्तान के अंक और रेटिंग को भी देखें तो इसमें काफी बड़ा फर्क साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
2017 के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहा है फाइनल
भारत और पाकिस्तान की बात करें तो ये दोनों टीमें साल 2017 के बाद किसी मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में फाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों टीमों ने आखिरी बार कोई फाइनल मुकाबला साल 2017 में खेला था और इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारत के पास अब 8 साल पुराने हार का बदला लेने का बड़ा मौका है।