IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के लीग मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने दोनों टीमों की कंबाइंड प्लेइंग इलेवन का चयन किया। कमाल की बात ये रही कि इस कंबाइंड प्लेइंग इलेवन में उन्होंने किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल करने के काबिल नहीं समझा और भारतीय खिलाड़ियों को ही इसमें जगह दी।

पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी को टीम में नहीं दी जगह

आकाश चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इस प्लेइंग इलेवन की घोषणा की और इसमें उन्होंने भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल और आक्रामक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को ओपनर के तौर पर चुना। आकाश ने अपनी इस टीम में तीसरे नंबर पर संजू सैमसन को रखा।

उन्होंने अपनी इस टीम में भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को चौथे जबकि आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद तिलक वर्मा को 5वें स्थान पर रखा जिन्होंने अब तक 24 टी20 पारियों में 749 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अपनी टीम में दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को छठे नंबर पर और शिवम दुबे को सातवें नंबर पर रखा।

शिवम दुबे ने यूएई के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में दो ओवर में 4 रन देकर तीन विकेट लेकर प्रभावित किया था। स्पिन ऑलराउंडर और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के कप्तान अक्षर पटेल को आठवें नंबर पर इस टीम में रखा गया। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम में स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को शामिल किया जबकि जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाज को रूप में टीम में जगह दी।

आकाश चोपड़ा की संयुक्त भारत-पाकिस्तान XI

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।