Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर चार में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने जगह बना ली है। लीग मैचों के बाद अब बारी सुपर 4 मुकाबलों की है और इन चार टीमों से एक जो भी टीम अंक के हिसाब से पहले और दूसरे नंबर पर रहेगी उन दोनों टीमों के बीच 28 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
सुपर 4 में भारत खेलेगा 3 मैच
सुपर 4 मुकाबलों की शुरुआत 20 सितंबर यानी शनिवार से होगी और इसका आखिरी मुकाबला 26 सितंबर को खेला जाएगा। सुपर 4 में भारत का सामना पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ होगा। टीम इंडिया सुपर चार में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी और ये मैच 21 सितंबर यानी रविवार को दुबई में खेला जाएगा।
सुपर 4 में भारत का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के साथ 24 सितंबर यानी बुधवार को खेला जाएगा और दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई में ही खेला जाएगा जबकि टीम इंडिया सुपर 4 के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 26 सितंबर यानी शुक्रवार को मैदान पर उतरेगी और ये मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा।
सुपर 4 में भारत के मैचों का शेड्यूल
भारत बनाम पाकिस्तान- 21 सितंबर, दुबई – शाम 8:00 बजे (IST)
भारत बनाम बांग्लादेश- 24 सितंबर, दुबई – शाम 8:00 बजे (IST)
भारत बनाम श्रीलंका- 26 सितंबर, दुबई – शाम 8:00 बजे (IST)
एशिया कप 2025 – सुपर फोर का फुल शेड्यूल
20 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – दुबई – शाम 8:00 बजे (IST)
21 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई – शाम 8:00 बजे (IST)
23 सितंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – अबू धाबी – शाम 8:00 बजे (IST)
24 सितंबर: भारत बनाम बांग्लादेश – दुबई – शाम 8:00 बजे (IST)
25 सितंबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – दुबई – शाम 8:00 बजे (IST)
26 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका – दुबई – शाम 8:00 बजे (IST)