Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के 11वें मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया और सुपर 4 के लिए क्वालिफाई कर लिया। वहीं अफगानिस्तान की टीम को इस मैच में हार मिली और वो सुपर 4 की दौड़ से बाहर हो गई। अफगानिस्तान के बाहर होने के बाद ग्रुप बी से बांग्लादेश की टीम ने भी सुपर 4 के लिए क्वालिफाई कर लिया।

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश की टीमें सुपर 4 में पहुंची

एशिया कप 2025 में ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने पहले ही सुपर 4 के लिए क्वालिफाई कर लिया था और इससे बाद ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर 4 में पहुंच गई। अफगानिस्तान ने जमकर लड़ाई की, लेकिन उसे सुपर 4 में जगह नहीं मिल पाई। सुपर चार में पहुंचने वाली सभी टीमों के बीच अब फाइनल में पहुंचने की लड़ाई होगी।

सुपर चार में अब भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले होंगे और इसमें से टॉप दो पोजिशन पर रहने वाली टीमें फाइनल में 28 तारीख को खिताबी जीत के लिए भिड़ेंगी। ग्रुप बी की बात करें तो इसमें अंकतालिका में 3 जीत के साथ 6 अंक अर्जित करके श्रीलंका की टीम पहले स्थान पर रही जबकि बांग्लादेश की टीम ने 3 में से 2 मैच जीते और 4 अंक के साथ ये टीम दूसरे स्थान पर रही। अफगानिस्तान की टीम ने 3 में से एक मैच जीता और 2 अंक के साथ ये टीम तीसरे नंबर पर रही जबकि हॉन्ग-कॉन्ग को सभी मैचों में हार मिली और वो चौथे स्थान पर रही।

ग्रुप ए की बात करें तो इसमें भारत 2 मैचों में जीत हासिल करके 4 अंक के साथ पहले स्थान पर है जबकि पाकिस्तान की टीम ने 3 में से 2 मैच जीते और 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं यूएई ने 3 में से एक मैच जीता और 2 अंक के साथ वो तीसरे नंबर पर है जबकि ओमान को 2 मैचों में हार मिली है और वो बिना किसी अंक के चौथे नंबर पर है। भारत और ओमान को अभी एक-एक मैच और खेलने हैं दोनों टीमें शुक्रवार को भिडेंगे।