INDIA vs PAKISTAN, ASIA CUP 2022: एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें करीब एक साल बाद भिड़ेंगी। इससे पहले दोनों की भिड़ंत पिछले साल 24 अक्टूबर 2021 को हुई थी। वह आईसीसी टी20 विश्व कप का मैच था। उस मैच में भारत को पाकिस्तान से 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से विराट कोहली भी वापसी करेंगे। वह इस मैच से पुरानी लय हासिल करना चाहेंगे। विराट कोहली नवंबर 2019 तक 70 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके थे। हालांकि, उसके बाद से उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया है। फैंस को उनके 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार है।

टीम इंडिया के लिए भी 71 का आंकड़ा काफी खास है। भारत ने जून 2019 तक पाकिस्तान के खिलाफ 70 अंतरराष्ट्रीय मैच जीत लिए थे। उसके बाद से टीम इंडिया ने भी पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीता है। ऐसे में टीम इंडिया को भी पाकिस्तान के खिलाफ 71वीं जीत का इंतजार है।

ओवरऑल बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 206 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 70 में जीत हासिल की है, 87 मुकाबलों में हार झेली है। वहीं, 38 मैच ड्रॉ रहे हैं, एक टाई रहा और 4 का नतीजा नहीं निकला, जबकि 6 मैच रद्द करने पड़े।

भारत और पाकिस्तान के बीच 1952 से 2007 के बीच 59 टेस्ट खेले गए। इनमें से भारत ने 9 जीते, जबकि 12 में हार झेली और 38 मैच ड्रॉ रहे। वहीं, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की बात करें तो दोनों के बीच 1978 से अब तक 132 मैच खेले गए हैं।

इनमें से टीम इंडिया ने 55 में जीत हासिल की है, जबकि 73 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। चार मैच का नतीजा नहीं निकला। टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है।

Koo App
“#BabarAzam जैसे खिलाड़ी अपने खेल की मदद से बहुत आगे जाते हैं और लोगों को प्रेरित करते हैं। मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है।” – #ViratKohli #GreatestRivalry #BelieveInBlue | DP World #AsiaCup2022 | #INDvPAK: आज शाम 6 बजे | स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी+हॉटस्टार
View attached media content
– Star Sports India (@StarSportsIndia) 28 Aug 2022

टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान की टीमों के के बीच 2007 से अब तक 9 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 6 में जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ 2 मैच गंवाए हैं। एक मुकाबला टाई रहा था।