एशिया कप के सुपर 4 के तीसरे मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हालत खराब है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के लिए इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना काफी मुश्किल है। पाकिस्तान की टीम ने 11 ओवर में 44 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कोलंबो में बारिश आ गई।
भारत के खिलाफ हालत खराब देख पाकिस्तानी क्रिकेट समर्थक बारिश की दुआ कर रहे हैं। कम से कम रावलपिंड़ी एक्सप्रेस शोएब अख्तर का ट्वीट से तो यही पता चलता है। शोएब अख्तर ने ट्वीट करके कहा, “बरसो रे मेघा मेघा।” इसके अलावा शोएब अख्तर ने विराट कोहली की पारी की भी तारीफ की।
शोएब अख्तर ने विराट कोहली की तारीफ की
शोएब अख्तर ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए ट्वीट करके कहा, ” आज फिर विराट कोहली ने साबित कर दिया कि उन्हें क्यों बेस्ट बताया जाता है। क्या पारी थी।” विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंद पर 122 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पारी के दौरान 9 चौके और 3 छक्के लगाए। यह उनके वनडे करियर का 47 वां शतक था। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 13000 रन भी पूरे कर लिए।
विराट कोहली के अलावा केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी
विराट कोहली के अलावा केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 94 गेंद पर 9 चौके औक 3 छक्के की मदद से 122 रन बनाए। एशिया कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल रहा था। सुपर 4 में टॉप 4 ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा ने 49 गेंद पर 56 और शुभमन गिल ने 52 गेंद पर 58 रन बनाए। पाकिस्तान का बेहतरीन गेंदबाजी लाइन अप विकेट के लिए तरस गई। टीम सिर्फ 2 विकेट ले पाई।