Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम बगैर स्टार फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी के खेलेगी। चोटिल होने के कारण वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। भारत से 28 अगस्त को मुकाबला होना है और इस मैच में पाकिस्तान को शाहीन की कमी खलेगी या नहीं? इस सवाल का जवाब स्कवायड में मौजूद अन्य तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से पता चलेगा। दोनों टीमों का आखिरी बार पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में आमना – सामना हुआ था। शाहीन अफरीदी ने उस मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का विकेट लिया था।
एशिया कप 2022 की बात करें तो पाकिस्तान का पेस अटैक युवा जरूर है, पर किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को परेशान करने का दमखम रखता है। इनमें नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी और हारिस रऊफ शामिल हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
नसीम शाह – 19 साल नसीम में काफी तेज गेंद डालने की क्षमता है। वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच खेलने वाले 9वें युवा खिलाड़ी हैं। वह एक टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं। इसके अलावा हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज का रिकॉर्ड भी उनके नाम है, लेकिन टी-20 में वह अबतक डेब्यू नहीं कर पाए हैं।
मोहम्मद हसनैन – 22 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में शाहीन अफरीदी की जगह शामिल किया गया। हसनैन इस समय पाकिस्तान के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वह 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं और स्विंग भी करा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में उनके एक्शन पर सवाल उठने के बाद जनवरी में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था। एक्शन में सुधार के बाद जून में गेंदबाजी के लिए मंजूरी दे दी गई। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है। वहीं 18 टी-20 मैचों में 17 विकेट लिए हैं।
शाहनवाज दहानी – 24 साल के शाहनवाज ने अबतक 2 टी-20 मैच खेले हैं और दो विकेट लिए हैं। उन्होंने कराची के नेशनल स्टेडियम में अपने दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 149 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद की थी। इस मैच में उन्होंने केवल 1 विकेट लिया, लेकिन सिर्फ 24 रन दिए। उनकी लंबाई 6 फुट 2 इंच है। इससे उनको बल्लेबाजों को तंग करने में काफी मदद मिलती है।
हारिस रऊफ – 2019 में हारिस रऊफ ने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स टीम में अपने हीरो डेल स्टेन की जगह ली और हैट्रिक सहित 20 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। 28 साल का यह तेज गेंदबाज 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद कर सकता है। उन्होंने 35 टी-20 में 42 विकेट लिए हैं। इकोनॉमी 8.51 की है।
मोहम्मद वसीम जूनियर – 21 साल के वसीम बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वह 2020 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, वह भी चोटिल हैं। भारत के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले पीठ दर्द के कारण अभ्यास सत्र छोड़ना पड़ा। इस 21 वर्षीय खिलाड़ी को चोट का स्थिति का सही आकलन करने के लिए एमआरआई स्कैन के लिए भेजा गया और खेलने पर संशय है। उन्होंने 11 टी-20 मैचों में 17 विकेट लिए हैं।