एशिया कप के सुपर 4 के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया। इसके बाद से टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का ट्वीट चर्चा में हैं। इरफान पठान ने टीम इंडिया से हार के बाद पाकिस्तान की खिंचाई की थी। उनके ट्वीट पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने जवाब देते हुए पाकिस्तान की टांग खिंची है। कोलंबो में 2 दिन तक चले इस मैच में टीम इंडिया न पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 356 रन बनाए और फिर पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन ही बना पाई।
टीम इंडिया की पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में यह सबसे बड़ी जीत थी। इसके बाद इरफान पठान ने ट्वीट करके लिखा, ” खामोशी छाई हुई है काफी। लगता है पड़ोसियों ने टीवी के साथ साथ मोबाइल भी तोड़ दिए हैं।” मुनाफ पटेल ने उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ” अच्छा है सैटेलाइट तक पहुंच नहीं है। वरना आज तो वो भी खतरे में थी।” पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार जड़ा था। इसके अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा था।
मैच में पाकिस्तान की टीम के पक्ष में केवल टॉस गया
मैच में पाकिस्तान की टीम के पक्ष में केवल टॉस गया। इसके अलावा पूरे मैच में टीम इंडिया का बर्चस्व दिखा। उसके लिए सबसे बड़ी परेशानी का कारण नसीम शाह और हारिस रऊफ का चोटिल होना रहा। हारिस रऊफ रिजर्व डे पर मैदान पर नहीं उतरे। इसके अलावा नसीम शाह 10 ओवर का कोटा पूरा नहीं कर पाए। इसके अलावा दोनों बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतरे। यही कारण था कि टीम 32 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन ही बना पाई।
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर पर थी निगाहें
लीग स्टेज में भारत-पाकिस्तान का मैच बारिश से धुल गया था। उस मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल रहा था। शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर इस मैच में काफी जल्दी पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में इन पर निगाहें थीं। इसके अलावा केएल राहुल चोट से वापसी के बाद पहला मैच खेल रहे थे। टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने शानदार प्रदर्शन सभी सवालों के जवाब दे दिए।