भारत और पाकिस्तान के बीच बहु प्रतीक्षित मुकाबला 2 सितंबर 2023 को कैंडी के पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले पर भारत और पाकिस्तान के फैंस की ही नहीं दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में जब आमने-सामने होंगी तो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का सामना हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी की अगुआई में पाकिस्तान के धुरंधर तेज आक्रमण से होगा।
हालांकि, यदि पिछले डेढ़ साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय तेज गेंदबाज भी पाकिस्तान का काम तमाम कर सकते हैं, वह भी शुरुआती 10 ओवर्स में। भारतीय तेज गेंदबाजों ने साल 2022 से 35 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में शुरुआती 10 ओवर्स में 63 विकेट लिए हैं। दुनिया की अन्य कोई भी टीम इस अवधि के दौरान वनडे इंटरनेशनल में शुरुआती 10 ओवर्स में इतने विकेट नहीं ले पाई है।
ऐसे में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों से सजी भारतीय पेस बैटरी की नजर शुरुआती 10 ओवर्स में ही ज्यादा से ज्यादा पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने पर होगी। बीच के ओवर्स के लिए भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा जैसे विकेटटेकर गेंदबाज रहेंगे ही।
हालांकि, ओवरऑल बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 132 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। इसमें से 72 में पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 55 मुकाबले अपने नाम किए हैं। चार मैच का नतीजा नहीं निकला।