एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आमने-सामने हैं। पूरा मसला टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर जाने को लेकर। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने पीसीबी को झटका देने वाला बयान दिया है। आसिफ ने आगामी एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल पर कहा कि भारत शायद ही इसे स्वीकार करेगा और टूर्नामेंट हिस्सा लेगा। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट श्रीलंका या दुबई में शिफ्ट हो सकता है।

एशिया कप को लेकर पीसीबी के मॉडल पर मोहम्मद आसिफ ने ताहिर द 12th मैन यूट्यूब चैनल पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा। क्योंकि राजनीतिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। कोई भी टीम आने को लेकर थोड़ी आशंकित होगी। इसलिए मुझे लगता है कि एशिया कप को श्रीलंका या दुबई में शिफ्ट किया जाएगा।” कुछ दिनों पहले यह बात सामने आई थी कि बीसीसीआई आगामी एशिया कप के लिए पाकिस्तान की ओर से प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल का समर्थन नहीं करेगा। एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के तीन सदस्यों के पदाधिकारियों के बीच बैठक में भी इसे लेकर कोई हल नहीं निकला था।

बैठक में नहीं निकला कोई फैसला

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि 2023 एशिया कप की मेजबानी पर अंतिम निर्णय आईपीएल फाइनल के दौरान लिया जाएगा। इसमें एसीसी के शीर्ष गणमान्य पदाधिकारियों की बैठक होगी। अफगानिस्तान और श्रीलंकाई बोर्ड के प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन कुछ व्यक्तिगत कारणों के चलते इसमें शामिल नहीं हो सके। इस चर्चा के दौरान कोई निष्कर्ष नहीं निकला।

पंकज खिमजी को मुद्दा सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई

इस बीच यह भी खबर सामने आई थी कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड तटस्थ स्थान पर टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बैठक करेगा। इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भी आमंत्रित किया जाएगा। एसीसी के अध्यक्ष जय शाह हैं। जानकारी के अनुसार एसीसी के उपाध्याक्ष ओमान क्रिकेट के चेयरमैन पंकज खिमजी को इस जटिल मुद्दे को सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।