एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी की परीक्षा हुई थी। नेपाल के खिलाफ गेंदबाजी और फील्डिंग की परीक्षा हो गई। 2 सितंबर को पल्लीकेले में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजी फेल रही। 4 सितंबर को पल्लीकेले में एक बार फिर रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाज का फैसला किया।

नेपाल के खिलाफ गेंदबाजों ने काफी साधारण प्रदर्शन किया। हालांकि, इसके लिए टीम इंडिया की खराब फील्डिंग भी जिम्मेदार है। शुरुआत के 5 ओवर में 3 कैच टपका दिए गए। नेपाल के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी खेले। नेपाल बल्लेबाजी के लिए उतरा तो हर कोई सोच रहा था कि टीम 20-25 तक ऑल आउट हो जाएगी। बहुत स्कोर होगा तो 100-150। लेकिन नेपाल की टीम ने 200 से ज्यादा का स्कोर बना दिया। ऐसा भी हो सकता है कि भारतीय टीम लक्ष्य हासिल करने में 3-4 विकेट गंवा दे।

जडेजा और पांड्या को छोड़कर कोई लय में नहीं दिखा

रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को छोड़कर टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज लय में नहीं दिखा। नेपाल की टीम ने बेधड़क अंदाज में बल्लेबाजी की। नेपाल को कुशल भुर्टेल 38 और आसिफ शेख 58 ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इसके बाद मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाया। एक समय नेपाल का स्कोर 6 विकेट पर 144 रन था। ऐसा लग रहा था कि नेपाल की टीम 165-175 तक सिमट जाएगी, लेकिन टीम 230 तक पहुंच गई।

शार्दुल ठाकुर बने सिरदर्द

शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया क्योंकि वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला था। नेपाल के खिलाफ उनकी गेंदबाजी नहीं चली, लेकिन सबसे बड़ी चिंता की विषय उनकी फील्डिंग है। उन्होंने नेपाल के खिलाफ मैच में काफी मिस फिल्डिंग की। गेंदबाजी में भी वह प्रभावी नहीं दिखे। उन्होंने सिर्फ 4 ओवर किए और 26 रन देकर 1 विकेट लिया। शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। अगर वह सिर्फ 4 ओवर करते हैं तो यह चिंता का कारण है।

टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन

टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज काफी महंगे रहे। उन्होंने 9 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 7 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सिराज को शमी पर तरजीह दी गई थी। हार्दिक पांड्या ने अच्छी गेंदबाजी की उन्होंने 8 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया और 3 मेडन किए। रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 34 रन दिए। किफायती रहे,लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए। उन्होंने इस दौरान 2 मेडन किए।