Asia Cup 2025 Final, India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने बताया कि इस मैच में पावरप्ले के ओवर अहम साबित हो सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर भारतीय टीम नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह मैच आसानी से जीत सकती है।

भारत को पावरप्ले में ही बनाना होगा दबदबा

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला होगा। ग्रुप स्टेज में भारत ने सलमान अली आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को 7 विकेट से और सुपर फोर में 6 विकेट से हराया था। चोपड़ा ने कहा कि सूर्यकुमार यादव की टीम अगर पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करती है तो फाइनल मैच पर अपना दबदबा बना सकती है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान की शुरुआत धीमी या खराब रही तो उसे वापसी करने में मुश्किल होगी।

Asia Cup: 8वें नंबर के बैटर की नहीं है जरूरत, पाकिस्तान के खिलाफ इसे प्लेइंग XI में करो शामिल जीत की है गारंटी; अश्विन का सुझाव

आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पावरप्ले में जीत हासिल करें और मैच में अपना नियंत्रण बनाए और यही जीत का मूल मंत्र होगा। कई बार आपको मैच को बाद में खत्म करना पड़ता है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ आपको शुरुआत में ही मैच जीत लेनी चाहिए और अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बहुत अच्छी स्थिति में होंगे।

Asia Cup: कहां राजा भोज कहां गंगू तेली; भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ICC रैंकिंग में इस नंबर पर हैं दोनों टीमें

उन्होंने कहा, मेरे हिसाब से अगर पावरप्ले अच्छा नहीं भी होता है तो भी हम मैच जीत सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में गेंद से हमारा पावरप्ले अच्छा नहीं था लेकिन इसके बाद भारत ने वापसी की। हालांकि पाकिस्तान ऐसा नहीं कर पाएगा क्योंकि इस टीम का खेल पूरी तरह से उनकी शुरुआत पर निर्भर करता है।

सैम अयूब पहले ही खा लिए हैं बहुत सारे अंडे

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर आप पावरप्ले में उन्हें (पाकिस्तान को) रोक देते हैं तो यह टीम फिर वापसी नहीं कर पाएगी। सुना है कि सैम अयूब नाश्ते में भी अंडे नहीं खा रहे हैं क्योंकि उन्होंने पहले ही बहुत सारे अंडे खा लिए हैं इसलिए वे उनसे दूर रहना चाहते हैं।

बता दें कि एशिया कप 2025 में सलमान अली आगा को भी काफी संघर्ष करते हुए देखा गया है। उनका प्रदर्शन निराशाजनकर रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी थोड़ी खराब ही रही है और शायद उनके पास उतना अनुभव और विशेषज्ञता भी नहीं है।