Asia Cup: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किया और उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। हार्दिंक ने ये कमाल पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को कैच आउट करने के बाद किया।
हार्दिक ने 2 कैच लेकर कोहली को पीछे छोड़ा
पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने शानदार फील्डिंग की और उन्होंने 2 कैच लपके। हार्दिक ने इस मैच में मोहम्मद हारिस का कैच जसप्रीत बुमराह की गेंद पर लपका जिन्होंने 3 रन की पारी खेली थी जबकि उन्होंने साहिबजादा फरहान को भी 40 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव की गेंद पर कैच लपकते हुए आउट किया।
इन दो कैच को पड़कने के बाद हार्दिक पंड्या अब भारत की तरफ से टी20आई में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर चले गए। हार्दिक के टी20आई में अब कुल 56 कैच हो गए जबकि विराट कोहली ने अपने टी20आई करियर में कुल 54 कैच लपके थे।
भारत की तरफ से टी20आई में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने कुल 65 कैच लिए थे जबकि चौथे नंबर पर फिलहाल भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं जिन्होंने कुल 51 कैच लिए हैं। पांचवें स्थान पर 42 कैच के साथ सुरेश रैना मौजूद हैं।
T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी
65 – रोहित शर्मा
56 – हार्दिक पांड्या
54 – विराट कोहली
51 – सूर्यकुमार यादव
42 – सुरेश रैना
28 – रविंद्र जडेजा
26 – अक्षर पटेल
23 – रिंकू सिंह