एशिया कप 2023 में उम्मीद की जा रही थी कि वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम पाकिस्तान का सामना फाइनल में भारत के साथ हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा दिया और इस टीम का इस सीजन में फाइनल में पहुंचने की ख्वाहिश अधूरी रह गई। भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है और अब उसका सामना 17 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ होगा। पाकिस्तान के एशिया कप 2023 के फाइनल में नहीं पहुंचने के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस टीम के कप्तान बाबर आजम की आलोचना की।
बाबर ने की खराब कप्तानी, खुद में करना होगा सुधार
गौतम गंभीर ने एशिया कप 2023 में बाबर आजम की कप्तानी को औसत दर्जे का करार दिया और क्रिकेट टाइम्स के हवाले से उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ खेल के आखिरी पल में उन्होंने जिस तरह की फील्ड प्लेसमेंट की और उनकी जिस तरह की रणनीति थी वह काफी खराब थी। गंभीर ने कहा कि उनकी कप्तानी मेरी नजर में बेहद सामान्य थी। जमान खान के ओवर में मिड-ऑफ के ऊपर से एक चौका लगा और शाहीन अफरीदी के ओवर में भी मिड-ऑफ के ऊपर से चौका लगा और वह दोनों गेंदें धीमी थी।
गंभीर ने आगे कहा कि अगर आप मैच के दौरान स्लो गेंद फेंकना चाहते हैं तो मिड-ऑफ फील्डर को लांग-ऑफ पर रखें और थर्ड मैन को ऊपर लाएं। यह बेहद खराब और सामान्य दर्ज की कप्तानी थी। सोचिए अगर आखिरी औवर में आपके पास 13 रन बचे होते तो श्रीलंका के लिए मुश्किल हो जाती। गंभीर ने कहा कि मुझे लगता है कि बाबर आजम को अपनी कप्तानी में थोड़ा बेहतर होना होगा क्योंकि वनडे क्रिकेट टी20 क्रिकेट जैसा नहीं है। आपको बता दें कि एशिया कप में कभी भी फाइनल में भारत और पाकिस्तान के सामना नहीं हुआ और इस बार भी ऐसा ही हुआ।