भारतीय टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका से रविवार को भिड़ेगी और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आठवीं बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। एशिया कप के इस सीजन में भारतीय टीम ने कोई भी मैच नहीं गंवाया था, लेकिन फाइनल से ठीक पहले इस टीम को बांग्लादेश ने हरा दिया। इस मैच में 5 भारतीय खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया था जिसमें विराट कोहली भी शामिल थे जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
इस मैच में शुभमन गिल ने शतक जरूर लगाया, लेकिन टीम इंडिया को अंत में हार का सामना करना पड़ा। गिल की ऐसी बल्लेबाजी फाइनल में भारत के लिए फायदेमंद जरूर होगी, लेकिन इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से भी अच्छे प्रदर्शन की आस होगी। वैसे विराट कोहली वनडे क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 11000 रन बनाने के करीब हैं और फाइनल में उनके पास इस उपलब्धि को हासिल करने का अच्छा मौका होगा।
वनडे में तीसरे नंबर पर 11,000 रन बनाने से 94 रन दूर हैं किंग कोहली
विराट कोहली वनडे प्रारूप में तीसरे नंबर पर बेहद कामयाब रहे हैं और वह भारत की तरफ से इसी नंबर पर खेलते हैं। हालांकि उन्होंने कुछ अन्य नंबरों पर भी बल्लेबाजी की है, लेकिन तीसरे नंबर पर वह सबसे ज्यादा सफल रहे हैं। अब विराट कोहली वनडे में तीसरे नंबर पर 11,000 रन पूरे करने से सिर्फ 94 रन दूर हैं और अगर वह श्रीलंका के खिलाफ इतना स्कोर कर पाते हैं तो वह इस उपलब्धि को अपने नाम कर लेंगे। कोहली ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ कम स्कोर पर आउट हो गए थे।
नंबर तीन पर विराट कोहली का प्रदर्शन
वनडे प्रारूप में विराट कोहली द्वारा नंबर 3 पर अगर प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस नंबर पर 213 पारियों में 10,906 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 60.25 का रहा है और स्ट्राइक रेट 94.90 का रहा है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 40 शतक लगाए हैं और 55 अर्धशतक भी उनके नाम है। तीसरे नंबर पर किंग कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 183 रन रहा है जो उन्होंने साल 2012 में एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का अब तक बेस्ट स्कोर भी है।
वनडे में नंबर 3 पर विराट कोहली का प्रदर्शन
पारी- 213
रन – 10906
औसत – 60.25
स्ट्राइक रेट- 94.90
शतक – 40
अर्द्धशतक – 55
उच्चतम स्कोर – 183