पाकिस्तान की एक तरफ एशिया कप 2025 में फाइनल सहित भारत से लगातार तीसरी हार से जहां किरकिरी हो रही है, वहीं पीसीबी चेयरमैन और एसीसी चीफ मोहसिन नकवी अपनी बौखलाहट से लगातार अपने मुल्क को बेइज्जत करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। पाकिस्तान को शर्मसार करने के लिए क्या फाइनल के बाद भारतीय टीम का नकवी से ट्रॉफी और मेडल लेने से मना करना और उनका ट्रॉफी तथा मेडल लेकर होटल चले जाना काफी नहीं था कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोस्ट पर उन्होंने अपनी बौखलाहट जाहिर कर दी।

मोहसिन नकवी ने पीएम मोदी की पोस्ट के जवाब में युद्ध में पाकिस्तान से भारत के हारने का झूठ फैलाने की कोशिश की। यह साफ दिखाता है कि वह कितने सदमे में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर भारतीय टीम को बधाई देते हुए ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया।

पीएम मोदी ने लिखा, ‘खेल के मैदान पर #OperationSindoor, परिणाम वही- भारत की जीत, हमारे क्रिकेटर्स को शुभकामनाएं।’ पाकिस्तान के गृहमंत्री और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को यह पोस्ट हजम नहीं हुई। हालांकि, भारत में उनका जवाब यूजर्स को नजर नहीं आएगा, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान के सभी बड़े नेताओं और सेलिब्रिटीज के अकाउंट बैन कर दिए गए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर मोहसिन नकवी के पीएम मोदी की पोस्ट पर दिए जवाब की खबरें खूब वायरल हैं।

Asia Cup 2025, India vs Pakistan final, Mohsin Naqvi Twitter
पाकिस्तान के गृह मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है।

नहीं कम हुई नकवी की बौखलाहट

फाइनल के बाद जहां भारतीय टीम के ट्रॉफी लेने से मना करने का सदमा नकवी के सिर से उतरा नहीं था कि पीएम मोदी की पोस्ट के बाद वह और बौखला गए। मोहसिन ने बे-सिर-पैर का जवाब देते हुए बेतुकी बातें लिख डालीं। उनका कहना है कि इतिहास के पन्नों पर भारत को पाकिस्तान के हाथों हार मिलने की बातें दर्ज हैं। मगर शायद नकवी यह भूल गए हैं कि 1965, 1971 और 1999 में चाहें सरहद की लड़ाई हो या फिर क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान को हमेशा मुंह की ही खानी पड़ी है। मोहसिन के जवाब पर यूजर्स ने उन्हें खूब लताड़ लगाई।

भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के किया सेलिब्रेशन

बता दें कि एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया ने अनोखा सेलिब्रेशन किया। जहां मैच के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ना ही नकवी से अपने विनिंग मेडल और एशिया कप की ट्रॉफी ली। वहीं भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के भी अनोखा सेलिब्रेशन करते हुए पाकिस्तान के जले पर जमकर नमक छिड़का।

भारतीय टीम के कप्तान और सभी खिलाड़ियों के साथ पूरे सपोर्ट स्टाफ ने रोहित शर्मा के 2024 वर्ल्ड कप के ट्रॉफी लेने वाले स्टेप को दोहराया। साथ ही बिना ट्रॉफी के भी जमकर पोज दिए और सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर भी भारतीय खिलाड़ियों ने एआई के माध्यम से डमी ट्रॉफी के साथ तस्वीरें शेयर की।