एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। 17 सितंबर यानी रविवार को दोनों देशों के बीच यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। एक तरफ जहां भारत के पास आठवीं बार एशियाई चैंपियन बनने का मौका होगा तो वहीं श्रीलंका के पास भी सातवीं बार खिताब को अपने नाम करने का बेहतरीन अवसर है। श्रीलंका की टीम अगर इस बार जीत जाती है तो वह भारतीय टीम की बराबरी कर लेगी और दोनों 7-7 बार इस खिताब को जीतने वाले देश बन जाएंगे।

एशिया कप फाइनल में श्रीलंका पर हावी टीम इंडिया

एशिया कप में यह 9वां मौका होगा जब भारत का फाइनल में श्रीलंका के साथ सामना होगा। एशिया कप के फाइनल की बात की जाए तो पिछले 8 फाइनल में जब भारत और श्रीलंका का मुकाबला हुआ है टीम इंडिया अब तक श्रीलंका पर आंकड़ों के मुताबिक हावी रही है। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पिछले 8 फाइनल मुकाबलों में टीम इंडिया को 5 बार जीत मिली है जबकि श्रीलंका की टीम 3 बार चैंपियन बनी है।

2010 में दोनों देशों के बीच खेला गया था आखिरी फाइनल

एशिया कप टूर्नामेंट में भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी बार फाइनल मुकाबला साल 2010 में खेला गया था और इस मैच में टीम इंडिया को 81 रन से जीत मिली थी। इसके बाद अब जाकर यानी 13 साल के बाद यह दोनों टीमें एक बार फिर से फाइनल मैच में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। 13 साल पहले जब भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच खेला गया था तब टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 268 रन बनाए थे और इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 44.4 ओवर में 187 रन पर आउट हो गई थी। यह फाइनल मुकाबला वनडे प्रारूप में खेला गया था।

एशिया कप में टीम इंडिया कब-कब बनी चैंपियन

एशिया कप में भारतीय टीम ने अब तक सात बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है और यह टीम इस खिताब को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम है। भारत ने इस खिताब को पहली बार 1984 में जीता था और इसके बाद टीम इंडिया ने 1988, 1990, 1995, 2010. 2016, 2018 में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।