वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत में 5 अक्टूबर से होगी, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। इस टीम के युवा तेजद गेंदबाज नसीम शाह शायद इस अहम टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे। नसीम शाह एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में भारत के खिलाफ खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह पाकिस्तान के लिए आखिरी सुपर 4 मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे।
नसीम शाह की चोट है गंभीर
नसीम शाह के स्कैन से पता चला है कि उनके दाहिने कंधे में जो चोट लगी थी वह अनुमान से ज्यादा गंभीर है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक नसीम शाह के कंधे के स्कैन दुबई में किया गया और पता चला है कि उनकी इंजरी काफी गंभीर है और इसकी वजह से हो सकता है कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शायद नहीं खेल पाएं। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दूसरे विकल्प पर विचार कर रहा है। इससे पहले कहा जा रहा था कि वह वर्ल्ड कप के शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा सकता है और अगर ऐसा होता है कि बाबर आजम की टीम की मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि वह उनकी टीम के मुख्य तेज गेंदबाजी आक्रमण का अभिन्न हिस्सा हैं।
जमान खान को मिल सकता है वर्ल्ड कप खेलने का मौका
रिपोर्ट के मुताबिक नसीम शाह सिर्फ वनडे वर्ल्ड कप 2023 ही नहीं बल्कि उससे बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के साथ-साथ पाकिस्तान सुपर लीग से भी बाहर हो सकते हैं। नसीम शाह अगर वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होते हैं तो उनकी जगह पाकिस्तान की टीम में तेज गेंदबाज जमान खान को शामिल किया जा सकता है। इस युवा खिलाड़ी को एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी और उन्होंने इस टीम के खिलाफ पारी के अंतिम ओवर में 8 रन का बचाव किया था।