एशिया कप 2025 के शेड्यूल का शनिवार (26 जुलाई) को ऐलान होते ही भारत-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की मांग तेज हो गई है। क्रिकेट की बात करें तो भारत-पाकिस्तान लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज में नहीं भिड़ते, लेकिन वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक-दूसरे से खेलती हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद स्थिति और बिगड़ी है। अब लोग वैश्विक टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान से मुकाबले की बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।
हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में लोगों के आक्रोश के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले का बहिष्कार किया। इसके बाद यह मैच नहीं हुआ। अब एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को बहिष्कार करने की मांग हो रही है। इसी कड़ी में शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर निशाना साधा। इसके अलावा खेल मंत्री मनसुख मांडविया से भी सवाल पूछे। ऑपरेशन सिंदूर के डेलिगेशन में प्रियंका चतुर्वेदी भी शामिल थीं, जो कई देशों में भारत का पक्ष रखने गया था।
भारतीयों और सेना के खून पर अपना मुनाफा कमाना बंद कीजिए
प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर कहा, ” डियर बीसीसीआई, याद रखिए हम सभी भारतीय क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के जुड़ाव का विरोध करेंगे,चाहे आप इसे किसी भी देश में ले जाएं। भारतीयों और सेना के खून पर अपना मुनाफा कमाना बंद कीजिए। एक तरफ भारत के सीडीएस ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और दूसरी तरफ आप अपनी खूनी कमाई कमाने के लिए दौड़ पड़े हैं। हैलो मनसुख मांडविया जी, यह कैसे ठीक है?”
देश की भावनाओं को समझें…
प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा, ” अगर भारत के खेल मंत्री मनसुख मांडविया जी, गृह मंत्री अमित शाह जी इस मैच को जारी रखने की अनुमति देते हैं तो पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का आतंकवाद के साथ बातचीत न करने का रुख झूठ साबित होगा। देश की भावनाओं को समझें… हम चाहते हैं कि आतंकवादी पकड़े जाएं और पीड़ितों को न्याय मिले, क्रिकेट मैच न खेलें।”