एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है जिसमें पहला मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान ने 193 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर 39.3 ओवर में 3 विकेट पर 194 रन बनाते हुए मैच में जीत दर्ज की और सुपर चार मुकाबले में अपनी बेहतरीन शुरुआत की।

पाकिस्तान की तरफ से मो. रिजवान (नाबाद 63 रन) और इमाम-उल-हक (78 रन) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन कप्तान बाबर आजम का बल्ला इस मैच में नहीं चला और वह 17 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपने इस छोटे स्कोर के दम पर भी विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने में सफलता हासिल की।

बाबर आजम ने तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर चार के पहले मैच में 17 रन की पारी खेली और उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर ने अपनी इस पारी के दौरान बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे किए और वह वनडे क्रिकेट इतिहास में बतौर कप्तान सबसे तेज गति से 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

बाबर आजम ने बतौर कप्तान अपने 2000 रन वनडे प्रारूप में 31 पारियों में बनाए। इससे पहले विराट कोहली ने बतौर कप्तान वनडे में अपने 2000 रन पूरे करने के लिए 36 पारियों का सहारा लिया था। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने यह उपलब्धि 41 पारियों में हासिल की थी जबकि पूर्व कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क ने 47 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे।

वनडे में तेज गति से बतौर कप्तान 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

बाबर आजम- 31 पारी
विराट कोहली- 36 पारी
एबी डिविलियर्स- 41 पारी
माइकल क्लार्क- 47 पारी

आपको बता दें कि एशिया कप के सुपर चार में पाकिस्तान अपना दूसरा मैच भारत के खिलाफ खेलेगा और यह मैच रविवार 10 सितंबर को खेला जाएगा। सुपर चार में भारत का यह पहला मुकाबला होगा। इससे पहले लीग मैच में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बिना किसी नतीजे के बारिश की वजह से समाप्त हुआ था।