Asia Cup 2025 Final, India vs Pakistan: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चल पाए और सिर्फ 5 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 6 गेंदों पर एक चौके की मदद से ये रन बनाए और शाहीन अफरीदी ने उन्हें हारिस रऊफ के हाथों कैच आउट करवा दिया।

अभिषेक शर्मा बेशक फाइनल मैच में नहीं चल पाए, लेकिन उन्होंने इस एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वो ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि ओवरऑल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी रहे। इसके अलावा वो भारत के लिए एक टी20आई टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी रहे।

एशिया कप में अभिषेक का प्रदर्शन

एशिया कप 2025 में अभिषेक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में खेले 7 मैचों की 7 पारियों में 314 रन सिर्फ 157 गेंदों का सामना करते हुए बनाए। अभिषेक ने इन 7 मैचों में 3 अर्धशतकीय पारी खेली और उनका बेस्ट स्कोर इस दौरान 75 रन रहा जबकि उनका औसत 44.85 का रहा। अभिषेक ने ये रन 200.00 की स्ट्राइक रेट से बनाए और इस दौरान कुल 32 चौके और 19 छक्के भी लगाए। अभिषेक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे।

अभिषेक ने अपने नाम किया यह शानदार रिकॉर्ड

अभिषेक ने एशिया कप 2025 में कुल 314 रन बनाए और वो भारत की तरफ से एक टी20आई टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2014 में कुल 319 रन भारत के लिए बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे, चौथे, पांचवें नंबर पर कोहली ही हैं जबकि रोहित शर्मा छठे स्थान पर हैं।

T20I में भारत के लिए किसी एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन

319 रन – विराट कोहली, टी20 वर्ल्ड कप 2014
314 रन – अभिषेक शर्मा, टी20 एशिया कप 2025
296 रन – विराट कोहली, टी20 वर्ल्ड कप 2022
276 रन – विराट कोहली, एशिया कप 2022
273 रन – विराट कोहली, टी20 वर्ल्ड कप 2016
257 रन – रोहित शर्मा, टी20 वर्ल्ड कप 2024

टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन (फुल मेंबर)

319 रन – विराट कोहली (टी20 वर्ल्ड कप 2014)
317 रन – तिलकरत्ने दिलशान (टी20 वर्ल्ड कप 2009)
314 रन – अभिषेक शर्मा (एशिया कप 2025)
306 रन – एरोन फिंच (जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज 2018)
303 रन – बाबर आजम (टी20 वर्ल्ड कप 2021)
302 रन – महेला जयवर्धने (टी20 वर्ल्ड कप 2010)