Asia Cup 2025, India vs Pakistan: अभिषेक शर्मा इस वक्त टीम इंडिया की बल्लेबाजी की जान बने हुए हैं और उन पर टीम को तेज शुरुआत की जिम्मेदारी होती है जो वो बखूबी निभा रहे हैं। अभिषेक भारत के लिए लगभग हर मैच में भारत के लिए रन बनाए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ भी उनसे ऐसी ही उम्मीद रहने वाली है।
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में अभिषेक का चलना टीम इंडिया की जीत की गारंटी हो सकती है, लेकिन अगर अभिषेक का बल्ला नहीं चला तो क्या होगा। अब पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर ने इस पहलू पर बात की और कहा है कि अगर अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 के फाइनल में रविवार 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन भी करते हैं तो भी भारत को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
अभिषेक आउट हो जाएं तो घबराने की जरूरत नहीं
गावस्कर का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक जरूर चलेंगे, लेकिन अगर वो नहीं चले तो…इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख बदल सकते हैं। गावस्कर का मानना है कि तिलक वर्मा, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
भारतीय दिग्गज का यह भी मानना है कि टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे शुभमन गिल भी बड़ा स्कोर करने के लिए तैयार हैं। गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। शुभमन गिल ने अच्छा खेला है लेकिन हाल ही में उनसे जिस तरह के बड़े स्कोर की उम्मीद थी, वह अभी तक नहीं कर पाए हैं। टीम में अभी भी काफी बल्लेबाजी क्षमता है, इसलिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।
गावस्कर को पूरा भरोसा है कि शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक मौका हाथ से नहीं जाने देंगे और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में बड़ा शतक भी लगा सकते हैं। गावस्कर ने कहा कि अभिषेक शर्मा मौका हाथ से नहीं जाने देंगे। वह तीन अर्धशतक लगाकर शानदार फॉर्म में हैं और दुर्भाग्यपूर्ण रन-आउट के बावजूद जिससे उनका शतक छूट गया वह एक और बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे शायद वो शतक तक भी पहुंच सकते हैं।