Asia Cup: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर सबकी निगाहें टिकी रहने वाली है। अभिषेक जिस तरह की लय में हैं ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि वो फाइनल में भी पाकिस्तान के खिलाफ चलें और टीम के लिए रन बनाएं तो वहीं पाकिस्तान के टारगेट पर वो रहने वाले हैं।

अभिषेक शर्मा इस एशिया कप में रन बनाने के मामले में निरंतर रहे हैं और वो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में भी पहले स्थान पर हैं। अभिषेक शर्मा ने फाइनल मुकाबले से पहले खेले तीनों मैचों में लगातार अर्धशतकीय पारी खेली है और वो अब विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब हैं।

विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से 11 रन दूर अभिषेक

अभिषेक शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अब तक खेले 6 मैंचों में सबसे ज्यादा 309 रन बनाए हैं और वो अब एक टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के काफी करीब पहुंच चुके हैं। एक टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम र दर्ज है जिन्होंने साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप में कुल 319 रन बनाए थे।

अभिषेक शर्मा अब फाइनल में जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ 11 रन बनाएंगे वो एक टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल इस लिस्ट में पहले स्थान पर विराट कोहली हैं जबकि दूसरे नंबर पर तिलकरत्ने दिलशान मौजूद हैं तो वहीं अभिषेक तीसरे स्थान पर हैं।

एक टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स (फुल मेंबर)

319 रन – विराट कोहली (टी20 वर्ल्ड कप 2014)
317 रन – तिलकरत्ने दिलशान (टी20 वर्ल्ड कप 2009)
309 रन – अभिषेक शर्मा (एशिया कप 2025)
306 रन – एरोन फिंच (जिम्बाब्वे टी20 ट्राई सीरीज 2018)
303 रन – बाबर आजम (टी20 वर्ल्ड कप 2021)
302 रन – महेला जयवर्धने (टी20 वर्ल्ड कप 2010)