Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से दुबई में होगी और इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान की टीम का ऐलान मुख्य कोच माइक हेसन और चयन समिति के सदस्य व पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आकिब जावेद की मौजूदगी में हुई। इस दौरान आकिब जावेद ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर काफी बातें कही।

हमारी टीम में किसी को भी हराने की क्षमता

आकिब जावेद से पूछा गया कि इस टूर्नामेंट के लिए जिस टीम का चयन किया गया है वो 14 सितंबर को होने वाले मैच में भारत को हराने की क्षमता है। इसका जबाव देते हुए जावेद ने कह कि दोनों पड़ोसी देश के बीच होने वाला मुकाबला दुनिया का सबसे बड़ा मैच है। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल खिलाड़ी और आसपास के सभी लोग इस मैच की अहमियत को अच्छी तरह से जानते हैं और उन्होंने दावा किया कि एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम में टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हराने की क्षमता है।

हम भारत को हरा सकते हैं

जावेद ने कहा कि इस टीम में भारत को हराने की बिल्कुल क्षमता है। चाहे या ना चाहे, भारत-पाकिस्तान दुनिया में सबसे बड़ा क्रिकेट मैच है। इसका अहसास इस मैच में शामिल होने वाले खिलाड़ियों साथ ही इससे जुड़े हर व्यक्ति को है। ये जो 17 खिलाड़ियों की टीम है इनके अंदर इतनी क्षमता है कि ये किसी भी टीम को हरा सकते हैं। हमें इसकी उम्मीद है और सबको अहसास है कि ये कितना बड़ा मैच है और आज कल जिस तरह के हालात हैं तो ऐसे में इनके ऊपर ज्यादा दबाव डालने की जरूरत नहीं है, लेकिन मैं काफी आशान्वित हूं।

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकिम, सईम अयूब और सलमान मिर्जा।