Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश को 11 हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली। इस मैच में जीत के बाद पाकिस्तान की टीम ने 2 अंक हासिल किए और शान के साथ फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में अब भारत-पाकिस्तान का सामना 28 सितंबर को दुबई में होगा। एशिया कप में 41 साल में दोनों टीमें पहली बार फाइनल में आमने-सामने होंगे।

अंकतालिका में भारत नंबर 1 तो पाकिस्तान दूसरे स्थान पर

बांग्लादेश को हराने के बाद पाकिस्तान के अब कुल 4 अंक हो गए और ये टीम सुपर 4 की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है तो वहीं भारतीय टीम पाकिस्तान की जीत के बाद भी पहले स्थान पर ही बनी हुई है। भारत और पाकिस्तान दोनों के ही 4-4 अंक हैं, लेकिन बेहतरीन रन रेट के आधार पर भारत पहले पायदान पर है। पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच के बाद भारत का रन रेट +1.357 है जबकि पाकिस्तान का रन रेट +0.329 है।

पाकिस्तान की टीम ने सुपर 4 में 3 में से 2 मैच जीते जबकि एक में उसे हार मिली जबकि भारत ने अब तक 2 मैच खेले हैं और उसे दोनों में जीत मिली है। वहीं श्रीलंका की टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और उसे दोनों में हार मिली है और ये टीम अंकतालिका में चौथे नंबर पर है जबकि बांग्लादेश की टीम ने 3 में से एक मैच जीता और 2 मैचों में उसे हार मिली और ये टीम 2 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रही। वैसे भारत-पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

पाकिस्तान-बांग्लादेश के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारटाईNRअंकरन रेट
भारत2200041.357
पाकिस्तान3210040.329
बांग्लादेश312002-0.831
श्रीलंका202000-0.59