Asia Cup 2025 Points Table: टीम इंडिया ने सुपर 4 चरण में अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला। ये मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें भारत को सुपर ओवर में जीत मिली। इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए और श्रीलंका ने भी 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन ही बनाए और मैच टाई हो गया।

सुपर 4 की अंकतालिका में पहले स्थान पर रहा भारत

इसके बाद सुपर ओवर में श्रीलंका ने 2 विकेट पर 2 रन बनाए और फिर भारत की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 3 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी। सुपर ओवर में भारत को जीत मिली और इसके साथ टीम इंडिया को 2 अंक भी प्राप्त हुए। 2 अंक के साथ भारत को कुल 6 अंक हो गए और ये टीम सुपर 4 की अंकतालिका में नंबर 1 पर बनी रही।

सुपर 4 की अंकतालिका में 4 अंक के साथ पाकिस्तान की टीम नंबर 2 पर बनी रही जबकि बांग्लादेश की टीम 2 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रही। वहीं श्रीलंका की टीम ने सुपर 4 में 3 मैच खेले और उसे तीनों मैचों में हार मिली और इस टीम का खाता नहीं खुला और ये अंकतालिका में चौथे स्थान पर ही। भारत का नेट रन रेट सुपर चार में 0.913 रहा जबकि पाकिस्तान का नेट रन रेट 0.329 रहा।

भारत-श्रीलंका मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
भारत33060.913
पाकिस्तान32140.329
बांग्लादेश3122-0.831
श्रीलंका3030-0.418