Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और 28 सितंबर को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है और दोनों के बीच 14 सितंबर को दुबई में मैच खेला जाएगा। इस मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो भारत-पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में तीन बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल सकते हैं।
वैसे तो भारतीय टीम में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं जो पाकिस्तान को परेशान कर सकते हैं। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी हर डिपार्टमेंट में टीम इंडिया शानदार दिख रही है, लेकिन पाकिस्तान को जो एक भारतीय गेंदबाज सबसे ज्यादा परेशान कर सकते हैं और उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है वो जसप्रीत बुमराह या अर्शदीप सिंह नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या हो सकते हैं।
हार्दिक के नाम है टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या क्यों खतरनाक साबित हो सकते हैं इसके पीछे का कारण काफी दमदार है। दरअसल भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हार्दिक पंड्या है। पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ अच्छे-खासे सफल रहे हैं और इस प्रारूप में 20 विकेट इस टीम के विरुद्ध ले चुके हैं। वहीं बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 जबकि अर्शदीप सिंह ने कुल 7 विकेट लिए हैं। ये आंकड़े खुद ब खुद पंड्या की सफलता की कहानी कह रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
हार्दिक पंड्या – 13 विकेट
भुवनेश्वर कुमार – 11 विकेट
अर्शदीप सिंह – 7 विकेट
इरफान पठान – 6 विकेट
जसप्रीत बुमराह – 5 विकेट