Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल 28 तारीख को खेला जाएगा। इस बार कौन चैंपियन बनेगा ये तो भविष्य के गर्त में है, लेकिन इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने अजीबोगरीब बयान देकर सबको चौंका दिया।

बासित अली ने एशिया कप 2025 में क्रिकेट को प्राथमिकता देने के बजाय ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने की कोशिश करने वाले प्रसारकों की कड़ी आलोचना की। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में एक से ज्यादा बार आमने-सामने हो सकते हैं। इस सीजन में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

भारत, पाकिस्तान या श्रीलंका नहीं ब्रॉडकास्टर होंगे असली विजेता

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए दावा किया कि इस बार भारत, पाकिस्तान या श्रीलंका नहीं बल्कि आधिकारिक ब्रॉडकास्टर एशिया कप 2025 के असली विजेता होंगे। उनका मानना है कि क्रिकेट सिर्फ पैसा कमाने का खेल बनकर रहा गया है। इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने माना कि अलग-अलग लीगों में व्यावसायिक हितों ने क्रिकेट को पीछे छोड़ दिया है और एशिया कप में भी यही होने वाला है।

बासित अली ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि क्रिकेट पैसा कमाने का खेल बन गया है। दुनिया भर की फ्रैंचाइज़ी लीगों में क्रिकेट दूसरे स्थान पर आता है जबकि व्यावसायिक हित हमेशा पहले आते हैं। इस एशिया कप में भी यही होगा, पाकिस्तान नहीं जीतेगा, भारत नहीं जीतेगा, श्रीलंका नहीं जीतेगा, सिर्फ प्रसारणकर्ता ही जीतेंगे। उन्होंने आगे कहा कि खेल में असली डिसिजन तो प्रसारणकर्ता लेते हैं मैदान पर खिलाड़ी नहीं।