India vs Pakistan match in Asia Cup 2025, Wasim Akram: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा। इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि सुपर फोर स्टेज में भी दोनों टीमों का मुकाबला हो सकता है और इस बात की भी संभावना है कि दोनों टीमें शायद फाइनल भी खेल जाएं।
भारत फेवरेट के रूप में करेगा शुरुआत
इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत और आक्रामकता के साथ मैच खेलने का आग्रह किया साथ ही ये भी कहा कि मैच का परिणाम चाहे जो भी हो अनुशासन की सीमा कभी नहीं लांघी जानी चाहिए।
वसीम अकरम ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि ये मैच भी बाकी भारत-पाकिस्तान मैचों की तरह ही मनोरंजक होगा, लेकिन मैं उम्मीद कर रहा हूं कि प्लेयर्स और फैंस दोनों ही अनुशासित रहेंगे और अपनी सीमा नहीं लांघेंगे। उन्होंने कहा कि भारत फेवरेट के रूप में शुरुआत करेगा, लेकिन जो टीम उस दिन दबाव को अच्छे से झेल पाएगी वही जीतेगी।
अकरम ने कहा कि भारत के लोग अपनी टीम की जीत चाहते होंगे तो यही बात पाकिस्तान के साथ भी लागू होता है और भारत इस वक्त अच्छी फॉर्म में है। हालांकि पाकिस्तान की युवा टीम में भारत को हराने की भूख है। उन्होंने टीम में बाबर आजम के नहीं होने पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि मैं बाबर को खेलते हुए देखना चाहता था। अब जो खिलाड़ी टीम में हैं उनकी जिम्मेदारी है कि अच्छा प्रदर्शन करें और जीत हासिल करें।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद , फहीम अशरफ , फखर जमान, हारिस रऊफ , हसन अली, हसन नवाज , हुसैन तलत, खुशदिल शाह , मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब , सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकिम।