India vs Pakistan Playing 11, Dream 11 Prediction: एशिया कप 2025 में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ 9 विकेट से जीत के साथ की थी और अब भारत का अगला टारगेट पाकिस्तान पर विजय हासिल करना होगा। हालांकि इस सीजन में पाकिस्तान ने भी जीत के साथ शुरुआत की है और ये टीम भी बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
IND vs PAK, Head 2 Head Record: भारत बनाम पाकिस्तान, हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है और दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत को 10 मैचों में जीत मिली है जबकि पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं। भारत अब पाकिस्तान को हराकर अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करना चाहेगा।
IND vs PAK, 6th T20I Match Playing 11: भारत बनाम पाकिस्तान, छठे टी20 इंटरनेशनल मैच संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीम की बात करें तो वो पाकिस्तान से काफी बेहतर दिख रही है और टीम में स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। यूएई के खिलाफ भारतीय टीम तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर सकती है और भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही नजर आ रही है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच की बात करें तो भारतीय प्लेइंग इलेवन में शायद ही अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह को शामिल किया जा सकता है क्योंकि यूएई के खिलाफ जो टीम मैदान पर उतरी थी वो पूरी तरह से संतुलित नजर आ रही थी और इसमें छेड़छाड़ शायद ही किया जाए। दुबई की पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती है ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि वरुण, कुलदीप और अक्षर टीम में नजर आएं।
भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो पिछले मैच में भारत के पास 8वें नंबर पर बैटिंग थी और इसमें भी कोई छेड़छाड़ शायद ही हो। शिवम दुबे टीम में तीसरे तेज गेंदबाजी विकल्प के रूप में हो सकते हैं जबकि हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह मुख्य तेज गेंदबाज हो सकते हैं। जरूरत पड़ने पर अभिषेक शर्मा से भी कुछ ओवर फिंकवाया जा सकता हैं।
पाकिस्तान की बात करें तो दुबई की पिच को देखते हुए ये टीम भी एक शादनार स्पिन अटैक के साथ मैदान पर उतर सकती है। ओमान के खिलाफ ये टीम सिर्फ एक तेज गेंदबाज यानी शाहीन अफरीदी के साथ मैदान पर उतरी थी जबकि टीम में 3 से 4 स्पिनर थे। पाकिस्तान की टीम भी भारत के खिलाफ शायद ही अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैसमन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, , शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।