Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने कहा कि वो एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच नहीं देखेंगे। भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को दुबई में मैच खेलना है और पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों टीमों के बीच ये पहला मैच होगा।

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है और मनोज तिवारी ने भी एस मैच के आयोजन कप निराशा जाहिर करते हुए कहा कि पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों को सब भूल गए हैं।

सब कुछ भुला दिया गया

मनोज तिवारी ने एएनआई से कहा कि मैं थोड़ा हैरान हूं कि यह मैच होने जा रहा है। पहलगाम हमले के बाद जिसमें कई निर्दोष नागरिक मारे गए थे और उसके बाद हुए युद्ध के बाद बहुत सी बातें चल रही थीं कि इस बार हम करारा जवाब देंगे। इसके बावजूद कुछ महीनों के बाद सब कुछ भुला दिया गया है। मुझे यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि यह मैच हो रहा है, कि मानव जीवन का मूल्य शून्य हो सकता है।

मानव जीवन खेल से ज्यादा मूल्यवान होना चाहिए

मनोज तिवारी ने कहा कि मानव जीवन खेल से ज्यादा मूल्यवान होना चाहिए और कहा कि वह मैच बिल्कुल नहीं देखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के साथ खेलकर वे क्या हासिल करना चाहते हैं। मानव जीवन का मूल्य खेल से ज्यादा होना चाहिए। मेरे मैच देखने का तो सवाल ही नहीं उठता। आपको बता दें कि हाल ही में खेल मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान नहीं जाएगा और पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी भारत नहीं आएगा, लेकिन एशिया कप या वर्ल्ड कप जैसे आयोजनों में दोनों देश खेल सकते हैं।