भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर-4 का मुकाबला रविवार को शुरू हुआ जिसका परिणाम सोमवार (रिजर्व डे) देर रात जाकर निकला। दो दिन तक चले मैच में बारिश लगातार खलल डालती रही। इसके बावजूद भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर 228 रन की बड़ी जीत की। टीम इंडिया महज 15 घंटे बाद फिर मैदान पर उतरेगी तो दांव पर फाइनल का टिकट होगा। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का कहना है कि वह कब खेल रहे हैं इसका उनपर असर नहीं होता है। वह पूरी तरह तैयार हैं।
15 घंटे के अंदर फिर एक्शन में होगी टीम इंडिया
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सोमवार रात 11 बजे खत्म हुआ। मंगलवार को भारतीय टीम श्रीलंका का सामना करने उतरेगी। यह मैच दोपहर ढाई बजे शुरू होगा यानी टीम इंडिया 15 घंटे के बाद फिर से एक्शन में होगी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद जब विराट कोहली से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी रिकवर करना जानते हैं।
कोहली ने लगाया था शतक
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेली थी जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अवॉर्ड लेने के बाद कोहली ने इंटरव्यू ले रहे शख्स से कहा, ‘मैं आपसे कहना वाला था कि इंटरव्यू छोटा रखें। मैं बहुत थक गया हूं.’ कोहली से पूछा गया कि टीम इंडिया को अगले ही दिन मुकाबला खेलना है और क्या इसका असर खिलाड़ियों पर होगा।
टेस्ट खिलाड़ियों के लिए आसान है लगातार खेलना
विराट कोहली ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं जब रन बना रहा था तब यही सोच रहा था कि मुझे अगले दिन तीन बजे फिर खेलना है लेकिन अच्छी बात यह है कि हम टेस्ट खिलाड़ी हैं। मैंने 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं और जानता हूं कि लगातार कैसे खेलना है। मैं नवंबर में 35 साल का होने वाला हूं, मुझे अपनी रिकवरी का ध्यान रखना है। सभी ग्राउंड्समैन को मेरी तरफ से शुक्रिया। उन्होंने शानदार काम किया।’