एशिया कप 2023 का सुपर 4 राउंड बुधवार से शुरू हो रहा है और पहला मैच मेजबान पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ है। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर सुपर 4 में जगह बनाई थी। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन एक दिन पहले ही घोषित कर दी है। कप्तान बाबर आजम ने टीम में एक बदलाव किया है। मोहम्मद नवाज की जगह ऑलराउंडर फहीम अशरफ को जगह मिली है।

भारत के खिलाफ महंगे साबित रहे थे नवाज

आपको बता दें कि मोहम्मद नवाज भारत के खिलाफ मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे। माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। नवाज ने भारत के खिलाफ मैच में 8 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 6.87 की इकॉनोमी से 55 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं लिया था। नवाज ने पिछली 6 वनडे पारियों में सिर्फ 3 विकेट हासिल किए हैं।

फहीम अशरफ के आंकड़े

वहीं दूसरी तरफ नवाज की जगह प्लेइंग इलेवन में आए फहीम अशरफ एशिया कप का पहला मुकाबला खेलेंगे। फहीम ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। वनडे इंटरनेशनल में उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 32 मैच खेले हैं, जिसकी 31 पारियों में उन्होंने 25 विकेट लिए हैं।

शादाब खान संभालेंगे स्पिन डिपार्टमेंट

बात करें पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन की तो फखर जमान और इमाम-उल-हक ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस वक्त गजब के फॉर्म में कप्तान बाबर आजम तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। बाबर ने नेपाल के खिलाफ मुकाबले में 151 रन की पारी खेली थी। मोहम्मद रिजवान बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। शादाब खान स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे। तेज गेंदबाजी लाइनअप में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ शामिल हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI

फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ