एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के बीच ठनी हुई है। पीसीबी चाहती है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में ही हो जबकि बीसीसीआई चाहती है कि किसी तटस्थ जगह पर एशिया कप का आयोजन हो क्योंकि भारतीय टीम किसी भी सूरत में पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस तनातनी के बीच ऐसी खबर सामने आई है कि अब दोनों बोर्ड की इस लड़ाई में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई का साथ दिया है। इन दोनों बोर्ड का भी यही कहना है कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में नहीं किया जाए।

जियो स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही इस टूर्नामेंट को होस्ट करने के लिए बेकरार हैं अगर इसे पाकिस्तान से बाहर खेला जाता है। ये बात गौर करने वाली है कि बीसीसीआई ने पहले ही भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए मना कर दिया था और बोर्ड की डिमांड थी कि इसे किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाए। बीसीसीआई को खुश करने के लिए पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल विकसित किया था, जिसे अभी तक एसीसी के द्वारा मान्यता नहीं मिली है। इस मॉडल के मुताबिक पाकिस्तान एशिया कप का आयोजन अपने घर में करेगा और भारतीय टीम अपने मुकाबले यूएई में खेलेगी।

आपको बता दें कि पाकिस्तान चीफ नजम सेठी ने इस बात के संकेत दे दिए थे कि पाकिस्तान एशिया कप 2023 में नहीं खेलेगा अगर टूर्नामेंट को किसी अन्य देश में आयोजित किया जाता है। ऐसे में अगर पाकिस्तान वास्तव में एशिया कप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला करता है तो एशियन क्रिकेट काउंसिल पाकिस्तान को रिप्लेस करने के बारे में भी सोच सकती है। जियो स्पोर्ट्स के मुताबिक नरेंद्र मोदी की नेतृत्वि वाली भारत सरकार ने बीसीसीआई को एसीसी की बैठक में एशिया कप को लेकर कड़ा रुख अपनाने का निर्देश दिया है। ऐसे में इस बात की भी संभावना बेहद कम है कि भारत पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल पर खेलने के लिए तैयार होगा।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats