एशिया कप के ओपनिंग मैच में बुधवार को मेजबान पाकिस्तान का मुकाबला नेपाल से है। इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों टीम पहली बार आमने-सामने होंगी। नेपाल की टीम ACC प्रीमियर कप 2023 के फाइनल में यूएई को मात देकर यहां तक पहुंची है। उस टूर्नामेंट में नेपाल ने 4 मैच खेले थे, जिसमें से 3 में जीत और 1 मैच बेनतीजा रहा था। नेपाल की टीम एक भी मुकाबला हारी नहीं थी। नेपाल पहली बार एशिया कप का हिस्सा होगा।
नेपाली क्रिकेटर्स से मिले रिजवान
नेपाल की टीम पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान पहुंच गई थी। पाकिस्तान में नेपाली टीम का जोरदार स्वागत हुआ था, लेकिन मंगलवार को पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने नेपाली क्रिकेटर्स का स्वागत किया। दरअसल, पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें रिजवान नेपाल टीम के खिलाड़ियों से मिलते हुए दिख रहे हैं।
क्या कहा मोहम्मद रिजवान ने?
इस वीडियो में रिजवान को नेपाली क्रिकेटर्स से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, रिजवान ने इस दौरान नेपाली खिलाड़ियों की और उनके खेल की प्रशंसा की। इस बातचीत के दौरान रिजवान ने कहा कि एशिया कप के लिए आप जिस तरह क्वालीफाई करके पहुंचे हैं वह आपके इस खेल प्रति समर्पण की भावना के कारण हुआ है, आप इसी तरह अपनी मेहनत को जारी रखिए। मोहम्मद रिजवान ने इस दौरान कहा कि नेपाल की टीम काफी अच्छी टीम है।
रिजवान ने दी अच्छे मेजबान की परिभाषा
मोहम्मद रिजवान ने इस दौरान एक अच्छे मेजबान की परिभाषा देते हुए नेपाली क्रिकेटर्स से कहा कि आपको यहां किसी भी सहायता की आवश्यकता हो तो हम हाजिर हैं। उन्होंने कहा कि खेल में पूरी मेहनत और समर्पण की भावना रखने से नेपाल के लिए जरूर अच्छे परिणान निकलकर सामने आएंगे। बता दें कि नेपाल एशिया कप में पाकिस्तान और भारत के साथ ग्रुप ए में है। पाकिस्तान के खिलाफ नेपाल का मैच 30 अगस्त को है जबकि भारत के खिलाफ 4 सितंबर को उसका मैच होगा।