एशिया कप में भारत-पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले हिटमैन रोहित शर्मा ने कहा है कि यह टूर्नामेंट खेलने के लिए पांच टीम आई हैं और उन पांचों टीमों में से कोई भी जीत सकता है। एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में रोहित ने कहा है कि हम इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते, यहां पांच और टीमें खेलने आई हैं और उनमें से कोई भी जीत सकता है।

भारत-पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज?

रोहित शर्मा ने यह जवाब पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दिया। रोहित से इस दौरान सवाल किया गया कि भारत और पाकिस्तान के फैंस इस टूर्नामेंट को लेकर यही कह रहे हैं कि वैसे तो इन देशों के बीच क्रिकेट होता नहीं है, लेकिन इसके बहाने एक तीन मैचों की वनडे सीरीज देखने को मिलेगी? रोहित ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है, हम पिछली बार भी पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे और इस बार भी खेलेंगे, लेकिन किसी और टीम को कम आंकना सही नहीं है।

जो अच्छा क्रिकेट खेलेगा, वह टूर्नामेंट जीतेगा- रोहित

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि इस टूर्नामेंट में पांच और टीमें हैं जो जीत सकती हैं। पिछले साल हमने देखा था कि श्रीलंका ने एशिया कप जीता था, इसलिए हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यहां और टीमें भी यह खिताब जीतने आई हैं। जो टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेलेगी वह खिताब जीतेगी। रोहित ने आगे कहा कि ऐसे टूर्नामेंट में कोई भी जीत सकता है, बस आपको तैयारी अच्छी रखनी होती है। यहां एक टीम की बात नहीं होनी चाहिए।

बुमराह की वापसी पर भी बोले रोहित

रोहित ने इस दौरान बुमराह की वापसी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “उन्हें (जसप्रीत बुमराह) इतने लंबे समय के बाद वापस एक्शन में देखकर अच्छा लगा। वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, लेकिन इससे ज्यादा और कुछ बोलकर मैं उनपर दबाव नहीं डालना चाहता। जीत में पूरी टीम का योगदान रहता है और सभी परफॉर्म करना जरूरी है।” बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड दौरे पर वापसी की थी। वहां उन्होंने टी20 सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी।