एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर चल रही खींचतान आखिर थमती हुई दिख रही है, क्योंकि ऐसी खबर है कि पाकिस्तान से एशिया कप 2023 की मेजबानी छीन ली गई है और अब यह टूर्नामेंट श्रीलंका में आयोजित हो सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट काउंसिल इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान से शिफ्ट करने के लिए तैयार है।

पाकिस्तान में भारत खेलने के लिए नहीं था तैयार

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खराब संबंधों की वजह से बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पाकिस्तान में भारतीय टीम के खेलने से इनकार कर दिया था और भारतीय बोर्ड लगातार इस रूख पर कायम था कि अगर भारत एशिया कप के मैच खेलेगा तो किसी वैकल्पिक स्थान पर ही नहीं तो टूर्नामेंट को ही शिफ्ट किया जाएगा। इस बात को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच कई महीनों से संघर्ष चल रहा था।

मई अंत तक हो जाएगा अंतिम फैसला

एशिया कप 2023 के आयोजन स्थल पर फाइनल मुहर इस महीने के आखिर तक लगने की पूरी संभावना है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि पाकिस्तान खुद ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी छोड़ सकता है। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने सरकार से मंजूरी नहीं मिलने का हवाला देते हुए टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार करने के बाद पीसीबी को एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था, जिसके तहत भारत के दुबई में आयोजित होते, लेकिन पाकिस्तान ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

सितंबर में आयोजित होना है टूर्नामेंट

बता दें कि एशिया कप का आयोजन इसी साल सितंबर में होना है। इस बार यह टूर्नामें 50-50 फॉर्मेट में आयोजित होगा, क्योंकि 2 महीने बाद ही वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है। अभी तक इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है। दुबई में इस टूर्नामेंट के आयोजित होना मुश्किल इसलिए है क्योंकि सितंबर में वहां भीषण गर्मी होती है। सितंबर 2018 में एशिया कप दुबई में ही हुआ था, जहां खिलाड़ियों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था। हाल ही में हुई ACC की मीटिंग में श्रीलंका को एशिया कप के आयोजन स्थल के लिए सबसे बेहतर माना गया है।