एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में इस बार संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 31 अगस्त से होगी और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के चार मैच खेले जाएंगे जबकि श्रीलंका में अन्य नौ मैचों का आयोजन होगा और टीम इंडिया के सभी मैच यहीं पर होंगे। इस टूर्नामेंट को भारत में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आइडियल माना जा रहा है और जाहिर है इसके जरिए टीम इंडिया भी अपनी ताकत को परखने की कोशिश करेगी।
टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस वक्त अपनी इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं जिसमें केएल राहुल भी शामिल हैं जो इन दिनों एनसीए में जमकर पसीना बहा रहे हैं। अब क्रिकबज के मुताबिक केएल राहुल एशिया कप 2023 तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे और भारतीय टीम के लिए इस अहम टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। वहीं श्रेयस अय्यर की भी कब तक वापसी होगी इसके बारे में भी कुछ साफ नहीं है। अगर ये खिलाड़ी एशिया कप में हिस्सा नहीं ले पाते हैं तो ये टीम इंडिया की वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अच्छा तो नहीं ही होगा।
आपको बता दें कि केएल राहुल आईपीएल 2023 में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे और उनकी जांघ का ऑपरेशन मई में किया गया था। आरसीबी के खिलाफ हुए मुकाबले में केएल को चोट लगी थी और वो अपनी सर्जरी के बाद एनसीए में ही हैं। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के अलावा ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह भी इंजरी की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
हालांकि बुमराह के बारे में ऐसी खबरें सामने आ रही है कि बीसीसीआई चाहती है कि वो अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ होने वाली क्रिकेट सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी करें। रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह इस वक्त 70 फीसदी फिट हैं। वैसे ऋषभ पंत की वापसी कब तक हो पाएगी इसके बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उन्हें लेकर भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से संजीदा है और उनकी फिटनेस पर भी काम किया जा रहा है।
