पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की घोषणा के बाद बेंगलुरु में लगने वाले ट्रेनिंग कैंप के लिए खिलाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। विराट कोहली बुधवार को बेंगलुरु पहुंच गए, जबकि टीम के बाकि खिलाड़ी 25 अगस्त तक कैंप में शामिल हो जाएंगे।
BCCI ने 14 गेंदबाजों को बनाया नेट बॉलर
इस बीच जानकारी यह है कि बीसीसीआई ने इस ट्रेनिंग कैंप के लिए 14 नेट बॉलर को बुलावा भेजा है। इसमें से तीन मुंबई से और पांच कर्नाटक से हैं। यह 14 गेंदबाज 25 अगस्त तक इस कैंप में शामिल हो जाएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप में मुंबई से जुड़ने वाले गेंदबाजों में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे, ऑफ स्पिनर तनुष कोटियन और बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी शामिल हैं।
25 अगस्त तक पूरी टीम पहुंचेगी कैंप में
नेटवर्क 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ट्रेनिंग कैंप आलूर में शुरू हुआ है। इस कैंप के लिए सभी खिलाड़ी धीरे-धीरे बैंगलोर पहुंचना शुरू हो गए हैं। विराट कोहली बुधवार को पहुंच गए। वहीं रोहित शर्मा के भी जल्द इस कैंप से जुड़ने की संभावना है। वहीं आयरलैंड में खेलने गई टीम के खिलाड़ी सीधा बैंगलोर पहुंचेंगे। उसमें जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, 25 अगस्त तक पूरी टीम इस कैंप में पहुंच जाएगी।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा