जैसा कि मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा था वही हुआ। केएल राहुल अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। वह एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के साथ श्रीलंका नहीं जाएंगे। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 29 अगस्त 2023 को बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने बताया कि केएल राहुल अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। वह एशिया कप के लिए टीम के साथ श्रीलंका नहीं जाएंगे। राहुल द्रविड़ ने कहा कि केएल अभी एनसीए में ही रहेंगे।
श्रेयस पर भी दिया अपडेट
राहुल द्रविड़ ने बताया कि केएल राहुल पहले से काफी बेहतर हैं, लेकिन अभी वह पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। वह भारतीय क्रिकेट टीम के कैंडी के पल्लीकेले में होने वाले मुकाबलों में अनुपलब्ध रहेंगे। राहुल द्रविड़ ने श्रेयस अय्यर को लेकर भी जानकारी दी। राहुल द्रविड़ ने बताया, ‘श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हैं। बस उन्हें ज्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले हैं, लेकिन मुझे लगाता है कि एशिया कप में वह कमी भी पूरी हो जाएगी।’
पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगा भारत
राहुल द्रविड़ ने इस दौरान यह स्पष्ट किया कि चूंकि एशिया कप के बाद भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने की कोशिश रहेगी। एक सवाल के जवाब में राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम में बदलाव सोच समझकर किए जाते हैं। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों का रहना फायदेमंद है। भारतीय क्रिकेट टीम को पल्लीकेले में 2 सितंबर को पाकिस्तान और 4 सितंबर को नेपाल के साथ खेलना है। इन दोनों मैचों के लिए केएल राहुल उपलब्ध नहीं होंगे।
एशिया कप के लिए घोषित भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंडिया, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव</p>