पाकिस्तान के खिलाफ मैच रद्द हो जाने के बाद टीम इंडिया के लिए अब नेपाल के खिलाफ मैच काफी अहम हो गया है। इस मैच में जीत टीम इंडिया को एशिया कप के सुपर 4 में पहुंचाएगी। नेपाल को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी हार मिली थी। हालांकि उन्होंने शुरुआत में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। यही वजह है कि भारत इस टीम को हल्के में नहीं ले सकता।
रोहित-कोहली के लिए प्लान है तैयार
नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने रविवार को कहा कि उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के खिलाफ अपना प्लान तैयार कर लिया है। रोहित ने कहा, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले 10 सालों से भी ज्यादा समय से टीम इंडिया के स्टार हैं। हमने उन्हें टैकल करने के लिए प्लान तैयार किया है। हमें उम्मी है कि हम उसे लागू कर पाएंगे।’
टीम इंडिया के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित हैं पौडेल
उन्होंने यह भी कहा कि भारत जैसी दिग्गज टीमों के खिलाफ खेलने से उन्हें अपनी क्रिकेट यात्रा में काफी मदद मिलेगी। पौडेल ने कहा, ‘‘हम सभी बहुत उत्साहित हैं, खासकर भारत के खिलाफ खेलने को लेकर। हमें ऐसे मौके बार-बार नहीं मिलते। इसलिए, यह हम सभी के लिए सबसे बड़े मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का एक बड़ा अवसर है।’’
मैच पर होगा बारिश का असर
पौडेल ने उम्मीद जताई कि सोमवार को बारिश नहीं होगी। सोमवार को हालांकि 70 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है। पौडेल ने कहा, ‘‘ मौसम हमारे नियंत्रण में नहीं है। लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमें बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे मौके के अलावा हमें केवल छोटी टीमों के साथ खेलने का मौका मिलता है।’’ पौडेल ने कहा, ‘‘हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें पाकिस्तान और भारत के खिलाफ लगातार दो मैच खेलने का मौका मिलेगा। हम ऐसे मौकों को भुनाना चाहते हैं ताकि क्रिकेट जगत हम पर ध्यान दे सके।’’