एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच से पहले विराट कोहली के बेस्ट फ्रेंड ने बताया है कि टीम इंडिया कैसे आज के मैच में पाकिस्तान को हरा सकती है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आईपीएल में विराट कोहली के साथ खेल चुके एबी डिविलियर्स ने बताया है कि कैसे टीम इंडिया आज के मैच में पाकिस्तान को मात दे सकती है। एबी ने इस महामुकाबले के लिए भारत को बाबर आजम से सावधान रहने वॉर्निंग दी है।

भारत को जीतना है तो बाबर को भेजना होगा पवेलियन- एबी

एबी डिविलियर्स ने बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा है, “मुझे बाबर के बारे में बात करना अच्छा लगता है, क्योंकि वह इस वक्त दुनिया के उन महान बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्हें हम खेलते हुए देख रहे हैं। बाबर पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर की सबसे मजबूत कड़ी हैं और अगर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीतना है तो इस खिलाड़ी को जल्दी आउट करना होगा और अगर बाबर का बल्ला चल गया तो वह मिडिल ऑर्डर को भी मजबूती देगा।

बाबर में है यह बहुमुखी प्रतिभा- एबी

एबी डिविलियर्स ने कहा है कि बाबर आजम के अंदर हर तरह के बॉलिंग अटैक से निपटने की बहुमुखी प्रतिभा है और वह बल्ले से अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। एबी ने कहा कि अगर पाकिस्तान को इस एशिया कप और फिर विश्व कप में चैंपियन बनना है तो बाबर आजम का फॉर्म में होना बहुत जरूरी है।

एशिया कप के पहले मैच में बाबर ने लगाया था शतक

आपको बता दें कि एशिया कप में बाबर आजम ने अपनी बल्लेबाजी का आगाज शानदार तरीके से किया है। नेपाल के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 19वां वनडे शतक लगाया। बाबर ने उस मैच में 151 रन की पारी खेली। बाबर का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड भी ठीकठाक है। बाबर ने भारत के खिलाफ 5 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.60 की औसत से 158 रन बनाए हैं।