Asia Cup 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच 4 साल बाद हुआ वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। भारत ने इस मैच में 48.5 ओवर बल्लेबाजी की और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 267 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन बारिश ने दूसरी पारी की एक भी गेंद नहीं डलने दी और मैच रद्द घोषित कर दिया गया। हालांकि मैच रद्द होने से पाकिस्तान को फायदा हुआ और उसने सीधा सुपर 4 में जगह बना ली।

पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे शाहीन अफरीदी

बारिश के कारण भले ही मैच पूरा ना हुआ हो, लेकिन पाकिस्तान के पेस बॉलिंग अटैक के आगे भारतीय बल्लेबाजों की असली परीक्षा जरूर देखने को मिली और इस परीक्षा में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरफ से फेल साबित हुआ। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने टीम इंडिया के सभी 10 विकेट हासिल किए। इसमें शाहीन अफरीदी की परफॉर्मेंस सबसे शानदार रही। उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। मैच रद्द होने के बाद अफरीदी ने अपनी स्ट्रैटजी का खुलासा किया।

शाहीन अफरीदी ने इस प्लान पर किया काम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से शेयर किए वीडियो में शाहीन अफरीदी ने उस स्ट्रैटजी का खुलासा किया है, जिसके तहत उन्होंने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। शाहीन अफरीदी ने बताया कि उनकी कोशिश यही थी कि नई बॉल से टीम को जितने ब्रेक थ्रू दिलाए जाए उतना अच्छा होगा। इसी कोशिश के साथ मैंने इन स्विंग और आउट स्विंग डालने का प्लान किया जो सफल रहा। उसी प्लान के तहत मुझे रोहित-विराट और हार्दिक पंड्या का विकेट लिया।

कोहली का विकेट था जरूरी- अफरीदी

शाहीन अफरीदी ने आगे कहा कि मेरा प्रयास यही था कि रोहित और विराट के खिलाफ जितनी डॉट गेंद कराई जाए उतना अच्छा है, क्योंकि उससे प्रेशर बनेगा और बल्लेबाज गलती करेगा और वही हुआ क्योंकि जब प्रेशर होता है बल्लेबाज चाहता है कि बाउंड्री से रन निकाले जाएं और वहीं एक गलती पर विकेट मिल जाता है। शाहीन अफरीदी ने इस दौरान विराट कोहली के विकेट को अपना सबसे अहम विकेट बताया। उन्होंने कहा कि विराट अक्सर पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाते हैं, इसलिए उन्हें आउट करना सबसे ज्यादा जरूरी था। शाहीन अफरीदी ने विराट कोहली को टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी बताया।