भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मुकाबले के लिए माहौल बनने लगा है।दिग्गज खिलाड़ी और फैंस अपनी पसंदीदा टीम को चीयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है। पाकिस्तानी के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट ने दावा किया है कि टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी बल्लेबाजी है, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के अलावा भारत के पास कोई भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं है।
कोहली-रोहित ही टीम इंडिया के स्टार
बट्ट के मुताबिक भारतीय टीम में कई युवा चेहरे हैं जो कि पाकिस्तान को परेशान नहीं कर पाएंगे। बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘कोहली और रोहित को छोड़ दिया जाए तो उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं और उनका अनुभव कम है। भारत ने केवल तब ही मैच जीते हैं जब कोहली या रोहित ने कुछ कमाल किया हो। उनके अलावा जब किसी और को जिम्मेदारी उठानी पड़ती है तो टीम इंडिया संघर्ष करती दिखती है।’
एशिया कप में भारी पड़ेगा पाकिस्तान
बट्ट ने आगे कहा कि एशिया कप में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा। फिक्सिंग के आरोपों में फंस चुके खिलाड़ी ने कहा, ‘पाकिस्तान के पास बाबर आजम, मोहम्मज रिजवान, फखर, शाहीन, शादाब और हारिस रऊफ हैं। मेरे हिसाब से पाकिस्तान का कोर ग्रुप ज्यादा बड़ा है।’
दबाव में होगी टीम इंडिया
बट्ट ने भारत की बल्लेबाजी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भारत के पास भी रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं लेकिन उनकी बल्लेबाजी कमजोर हैं। अगर पाकिस्तान दो बड़े विकेट हासिल कर लेती है तो बाकी को काफी कुछ साबित करना होगा। बाकी बल्लेबाज अपने दम पर टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जीत नहीं दिला पाए हैं। टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं ऐसे में वह बहुत ज्यादा दबाव में होंगे।’