एशिया कप 2023 का आयोजन कहां होगा इसे लेकर बहस जारी है। पीसीबी ने इस टूर्नामेंट को होस्ट करने के लिए हाइब्रिड मॉडल की पेशकश एसीसी की मीटिंग में की थी जिसमें भारत को अपने सभी मैच यूएई में खेलने थे। हालांकि इस मॉडल को श्रीलंका क्रिकेट और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खारिज कर दिया था। भारत को भी हाइब्रिड मॉडल पसंद नहीं है और बीसीसीआइ पहले ही साफ कर चुका है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। इन सारी बातों के बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान टीम इंडिया पर भड़क गए।

क्रिकेट पाकिस्तान ने जुनैद खान के हवाले से कहा कि पाकिस्तान में स्थिति अच्छी है और यहां पर खेलने के लिए अन्य टीमें जैसे की ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैड आ रही हैं। उनके पास सुरक्षा संबंधी कोई समस्या नहीं है तो फिर भारत को समस्या क्यों है, इसका क्या कारण है, क्या वो एलियंस हैं जिन्हें सुरक्षा संबंधी समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि आईसीसी को इन मुद्दों पर गौर करना चाहिए।

जुनैद खान ने आगे कहा कि पाकिस्तान कोई छोटी टीम नहीं है और इस वक्त वनडे रैंकिंग में दुनिया की शीर्ष तीन टीमों में शामिल है। कुछ दिन पहले पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई थी जब इस टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को चौथे मुकाबले में हरा दिया था। हालांकि इसके 48 घंटे बाद ही पाकिस्तान की टीम ने पांचवां मुकाबला कीवी टीम के खिलाफ गंवाने के बाद शीर्ष स्थान गंवा दिया था।

जुनैद खान ने कहा कि आईसीसी को इन मामलों पर गौर करना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान के बिना क्रिकेट असंभवर है। पाकिस्तान कोई छोटी टीम नहीं है। कुछ दिन पहले ही ये टीम वर्ल्ड की नंबर एक टीम बनी थी और अभी भी वो टॉप तीन बेस्ट टीमों में शामिल है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats